SCADA का मतलब है "Supervisory Control and Data Acquisition". आज के उद्योगों के लिए ये एक क्रन्तिकारी बदलाव लेके आया है. इसका प्रयोग और प्रसिद्धि लगातार बढ़ रही है. इसके मदद से इंडस्ट्रीज मे फायदे बढ़ रहे है, मशीनों की दक्षता और उत्पादकता बढ़ रही है.
![]() |
| क्या है scada |
आज हम scada के बिना इंडस्ट्री की कल्पना नहीं कर सकते हैं, इसके द्वारा किसी भी इंडस्ट्री को आटोमेटिक किया जा सकता है. खाद्य से जुड़े फैक्ट्री, तेल से जुड़े उद्योगों मे, उर्जा से जुड़े उद्योगों मे, जल और अन्य संसाधनों के लिए जो उद्योग लगाए गए है उनमे scada का प्रयोग बहुत अच्छी तरह से हो रहा है.
SCADA छोटे और बड़े सभी प्रकार के उद्योगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसिलिये इसकी मांग भी बढती जा रही है.
उद्योगपतियों के लिए SCADA बहुत ही रोचक विषय है.
किसी भी उद्योग को स्वचालित करना इतना भी आसान नहीं होता है इसिलिये अच्छे सलाहकारों की आवश्यकता होती है, ऐसे ही भारत के SCADA सलाहकार है जो की कई वर्षो से विभिन्न उद्योगों मे SCADA सिस्टम को लगा चुके है और उन्हें नियंत्रित भी कर रहे है.
SCADA सिस्टम के अंतर्गत मशीनों और सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है, विभिन्न प्रकार के नियंत्रोको का प्रयोग होता है, रिमोट टर्मिनल्स का प्रयोग होता है, आदि .
ये किसी भी उद्योग के कार्य क्षमता को बहुत अधिक बढ़ा देता है जिससे उत्पादन अच्छा और ज्यादा होता है. किसी भी समस्या का पता भी जल्दी चल जाता है जिससे समय बचता है.
अगर आप भी उद्योग से जुड़े है और SCADA सिस्टम को लगा न चाहते है तो लीजिये सलाह भारत के प्रसिद्द सलाहकार से “श्री अतुल गोयल ”
जानिए क्या होता है scada , कैसे स्तेमाल करे इसका, कैसे बनाए उद्योग को स्वचालित.


0 comments: